ERP Full Form in Hindi | ईआरपी क्या है? (What is ERP in Hindi)

ERP ka Full Form, ERP की विशेषताए ऐसे बहुत से सवाल जो ERP से सम्बंधित है हमने उन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तारित  रुप में दिए है.

अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ते हो तो आपको ERP से सम्बंधित सभी जानकारिया मिल जाएगी और आपको ERP के किसी प्रश्न के लिए कहीं भी जाना नहीं पड़ेगा।

Tally ka full form

ERP Full Form in Hindi

ERP का Full Form “Enterprise Resource Planning” होता हैं जिसे हिंदी भाषा में ‘उद्यम संसाधन योजना’ से जानते है. ईआरपी बिज़नेस से सम्बंधित शब्द हैं।

E Enterprise
R Resource
P Planning

आज कोई भी बिज़नेस हो सबको कार्य करने के लिए लोगो की जरुरत जो उस बिज़नेस के लिए कार्य करते है और वो बिज़नेस दिन प्रतिदिन उभरता है. इसी में उन्हें सभी को अलग अलग विभाग में रखते है. हर एक बिज़नेस के निम्न विभाग होते है जो इस प्रकार है.

  • एचआर (HR)
  • एकाउंटिंग
  • फाइनेंस
  • इन्वेंटरी
  • मैन्युफैक्चरिंग
  • सेल्स
  • प्लानिंग
  • मार्केटिंग इत्यादि।
  • Customer Relationship Management (CRM)
  • Supply Chain Management (SCM)

ERP का हिंदी में अर्थ? (Meaning of ERP in Hindi)

ERP (Enterprise Resource Planning) का हिंदी अर्थ “उद्यम संसाधन योजना” होता है. यही इसका हिंदी अर्थ होता है.

ईआरपी (ERP) उद्यम संसाधन योजना

ईआरपी क्या है?

ERP इंटीग्रेटेड एप्लीकेशन का एक समूह होता है. जो किसी व्यापारी को अपने व्यापर के डाटा को स्टोर और मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है. सभी व्यापरी अलग अलग विभाग का व्यापर करते है वो सभी अपने विभाग के अनुसार डाटा स्टोर कर सकते है. (1)

ERP के जैसे बहुत से सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल आप अपने छोटे या बड़े किसी भी प्रकार के बुसिनेस के लिए कर सकते है

DSC Full Form

ईआरपी का मतलब

ERP का मतलब एक ऐसा संसाधन जो हर एक छोटी से बड़ी कंपनी को अपने डाटा को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने में मदद करता है. स्टोर करने के साथ साथ डाटा मैनेज भी किया जा सकता है. क्योंकि इसमें डाटा स्टोर करने के बाद इसमें से डाटा का चोरी होना या डिलीट होना असंभव होता है.

ये सॉफ्टवेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरफ उपलब्ध है. इसके साथ ही ऐसे कई उपयोगकर्ता एक समय में एक्सेस कर सकते है.

ईआपी के मॉड्यूल?

ERP के मॉड्यूल कुछ इस प्रकार है.

  • वित्तीय लेखांकन (Finance Accounting)
  • सूची (Inventory)
  • आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (Supply Chain Management)
  • मानव संसाधन (Human Resource)
  • परियोजना प्रबंधन (Project Management)
  • ग्राहक सम्बन्ध प्रबंध (Customer Relationship Management)
  • क्रय (Purchasing)

शीर्ष ईआरपी विक्रेता सूची?

सबसे शीर्ष ERP विक्रेताओं की सूचि कुछ इस प्रकार है

  • Microsoft 
  • Oracle
  • SAP
  • QAD
  • Epicor
  • Infor
  • IFS
  • SAGE
  • Lawson
  • Consona Crop

ईआरपी के प्रकार?

ERP मुख्य तीन प्रकार के होते है जो इस प्रकार है.

  1. Cloud ERP
  2. Small Business ERP
  3. Industry Based ERP

1. Cloud ERP :-

Cloud ERP एक इंटरनेट पर आधारित ERP सर्विस है जिससे ऑनलाइन सर्वर को इंटरनेट पर एक्सेस करके सॉफ्टवेयर से डाटा को स्टोर किया जाता है. जिसे डाटा ऑपरटर कहीं भी किसी भी डिवाइस के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकता है.

जो की एक सिस्टम सर्वर पर रिमोट सिस्टम से एक्सेस किया जाता है जिसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है. इसलिए ऐसे क्लाउड ईआरपी के नाम से जानते है.

2. Small Business ERP

Small Business ERP का उपयोग छोटे बिज़नेस के द्वारा किया जाता है जिसे प्लानिंग के बाद उसी छोटे से बिज़नेस के लिए बनाया जाता है. जिसमे स्माल बिज़नेस ही अपना डाटा स्टोर करते है.

3. Industry Based ERP

Industry Based ERP का उपयोग बड़े बिज़नेस ही करते है बड़े बिज़नेस की जरूरतों को देखते हुए इसे बड़े प्लान को बनाने के बाद एक्सक्यूटे करके बनाया जाता है. छोटे बिज़नेस के मुकाबले बड़े बिज़नेस को अधिक जरूरते होती है. जिसे Industry Based ERP में दिया जाता है.

ADCA Full Form

ईआरपी का उपयोग

आज के समय में हर जगह जैसे :- स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री, गवर्नमेंट ऑफिस, बैंक इत्यादि ऐसे स्थान है जहां पर ERP सॉफ्टवेयर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जिससे वो अपना डाटा को स्टोर करते है और मैनेज करते है. जो की एक डिजिटल तरीका है. और बहुत ही आसानी से कोई भी डाटा स्टोर कर सकता है.

जो बड़ी बड़ी कंपनियों तथा संगठनों के द्वारा अपनी प्रोडक्टिविटी को अच्छा करने के साथ कस्टमर्स की सभी डिटेल्स को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए किया जाता है.

ईआरपी की विशेषताएं

ईआरपी की सबसे बड़ी विशेषता यह सभी बिज़नेस को डाटा स्टोर करने का सबसे आसान और बेहतर तरीका है. इसे एकाउंटिंग तथा सेल्स की जानकारी के लिए उपयोग में लिया जाता है.

ईआरपी सॉफ्टवेयर किसी भी कंपनी के डेटाबेस को सँभालने की प्रोसेस को आसान बना देता है. और ये शेयर्ड डेटाबेस होता है जिसे एक ही समय पर सभी यूनिट्स उपयोग कर सकते है. इस सॉफ्टवेयर का मैनेजर सभी डिपार्टमेंट के लोगो के काम की जानकारी अपने से ही पता कर सकता है. और जल्द ही कोई निर्णय ले सकता है.

CPR Full Form

ईआरपी के लाभ

ईआरपी सॉफ्टवेयर के बहुत से लाभ होते है वो सब इस प्रकार है.

  • ईआरपी सॉफ्टवेयर के साथ किसी भी डाटा को बहुत ही आसानी से स्टोर किया जा सकता है.
  • ईआरपी सॉफ्टवेयर से डाटा को कहीं से कभी भी एक्सेस किया जा सकता है.
  • पुराने डाटा को खोजना जो वही में बहुत मुश्किल होता है वो ईआरपी सॉफ्टवेयर की सहायता से बहुत ही आसानी से किया जा सकता है 
  • ईआरपी सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से हम पेपर की बचत कर सकते है और पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते है
  • इससे स्टोर किया हुआ डाटा चोरी होने की सम्भावना कम होती है या न के बराबर होती है.

ईआरपी से नुकसान

ईआरपी के फायदों के साथ साथ हमें नुकसान भी बहुत से होते है जो इस प्रकार है.

  • ERP हर व्यक्ति खरीद नहीं सकता क्योंकि ये सॉफ्टवेयर महंगा होता है.
  • इसमें सभी डाटा को एक स्थान पर स्टोर किया जाता है जिससे पर्सनल डाटा का खतरा होता है.
  • ERP सॉफ्टवेयर में एक लिमिटेड स्पेस में डाटा स्टोर होता है.

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में ईआरपी का फुल फॉर्म ऐसे बहुत्त से सवाल जो ERP से सम्बंधित है. आपको आज ERP से सम्बंधित बहुत्त सी जानकारियां प्राप्त हुई है. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.

अगर आपके पास कोई ERP Full Form से सम्बंधित प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्द ही उसका जबाब देने का प्रयास करेंगे। आपको हमारा आर्टिकल कैसे लगा आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये. ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

FAQ

ERP Ka Full Form क्या होता है?

ERP का फुल फॉर्म “Enterprise Resource Planning” होता हैं.

ERP का हिंदी में अर्थ क्या होता है?

Enterprise Resource Planning का हिंदी में अर्थ ‘उद्यम संसाधन योजना‘ होता है.

ईआरपी कितने प्रकार का होता है?

Cloud ERP
Small Business ERP
Industry Based ERP

Leave a Comment