MSC Full Form in Hindi | MSC Ka Full Form क्या होता है

आज हमने आर्टिकल में MSC Full Form, MSC का Full Form क्या है, इस प्रकार के MSC से सम्बंधित बहुत से प्रश्नो के उत्तर इस आर्टिकल में दिए है जिन्हे आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़कर जान सकते है.

अगर आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते है तो आपको अच्छे से जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आपको किसी भी जानकारी के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।

MBBS Full Form in Hindi

MSC Full Form in Hindi

MSC Full Form “Master of Science” होता है. आप Post Graduated कोर्स के लिए एमएससी कोर्स को कर सकते है.

एमएससी कोर्स 2 साल का होता है आपको एमएससी करने के बाद आप साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते है.

MSC Ka Full Form

MSC का फुल फॉर्म हिंदी में “विज्ञान के अध्यापक” होता है इसे ही अंग्रेजी भाषा में “Master of Science” ही होता है. ये कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट होने के लिए करना पड़ता है. जिसके कुल समय 2 साल का होता है.

एमएससी (MSC)विज्ञान के अध्यापक
MMaster of
ScScience

एमएससी एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. इसे करके आप एक पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते है.

एमएससी क्या है? (What is M.Sc in Hindi)

एमएससी का फुल फॉर्म आपको ऊपर पता चल गया होगा। और एमएससी एक कोर्स होता जो पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए होता है. इस कोर्स को जब आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेते है उसके बाद आप उसमे मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए कर सकते है.

अगर आपने ग्रेजुएशन में बीएससी किया हुआ है तो आपके लिए आगे एमएससी का विकल्प है जिसे करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते है. MSC से आप साइंस मास्टर की डिग्री प्राप्त कर सकते है. और किसी भी कॉलेज में साइंस टीचर की पोजीशन पर कार्य कर सकते है.

एमएससी को करने के लिए बहुत सारे विषय होते है जिसमे आप अपने रूचि के मुताबिक अपना विषय चुन सकते है और उसमे डिग्री प्राप्त कर स्कूल, कॉलेज में पढ़ा सकते है. और एक अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है.

PHD Full Form in Hindi

M.sc कोर्स की फीस (MSC Course Fee)

एमएससी कोर्स की फीस फिक्स नहीं है लेकिन यदि आप किसी प्राइवेट संसथान से एमएससी करते है तो आपको अधिक फीस देनी पड़ेगी। लेकिन यदि आप इसे किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते है तो आपको कम फीस पाय करनी पड़ती है और आप कम फीस में कर पाएंगे।

लेकिन हम इसके लिए कुछ औसतन फीस बता देते है.

  • गवर्नमेंट कॉलेज फीस :- (3k-6k)/year
  • प्राइवेट कॉलेज फीस :- (5k-15k)/year

M.Sc कोर्स की समय-अवधि (Duration of MSC Course)

M.Sc कोर्स की कुल अवधि 2 साल की होती है जिसमे 4 सेमेस्टर होते है. और M.Sc कोर्स के 2 सेमेस्टर प्रत्येक साल करवाए जाते है. और प्रत्येक सेमेस्टर का एक एग्जाम होता है  एग्जाम करवाए जाते है।  इस प्रकार 4 सेमेस्टर से 2 साल की अवधि में एमएससी कोर्स को पूरा कराया जाता है। इसमें यदि आप पहले सेमेस्टर में पास होने पर ही अगले सेमेस्टर में प्रवेश पा सकते है.

M.Sc का कोर्स कैसे करें

एमएससी कोर्स को दो मोड से किया जा सकता है.

  1. Regular mode.
  2. Private (Distancing) mode

रेगुलर मोड में रोज क्लास जाना पड़ता है और क्लास लगनी पड़ती है. लेकिन प्राइवेट मोड में ऐसा नहीं होता आप प्राइवेट मोड में दूर रहकर भी एमएससी कर सकते है. जिसमे आपको रोज क्लॉस भी नहीं जाना पड़ता।

M.Sc का कोर्स करने के लिये योग्यता

एमएससी कोर्स के लिए कुछ मुख्य योग्यताएं है जो कुछ इस प्रकार है.

  • पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरुरी होती है.
  • एमएससी से पहले ग्रेजुएशन में लगभग सभी कॉलेजेस में 55% कम से कम मार्क्स होने चाहिए तभी आप एमएससी कर पाएंगे।

मुख्य रूप से दो ही योग्यताये होती है कुछ कोर्स में उम्र सिमा भी होती है लेकिन इसमें नहीं होती आप इसे किसी भी उम्र सिमा में कर सकते है.

B Com Full Form Hindi mein

10 अच्छे कॉलेज M.Sc करने के लिये

एमएससी कोर्स के लिए कुछ अच्छे कॉलेज इस प्रकार है जिनसे आप एमएससी कर सकते है.

  • Hindu College, Delhi
  • Department of Sciences Christ, Bangalore
  • Kirori Mal College (KMC), New Delhi
  • Stella Maris College, Chennai
  • St.Stephen’s College, Delhi
  • Madras Christian College (MCC), Chennai
  • Loyola College, Chennai
  • Hansraj College,  Delhi
  • Sri Venkateswara College, Delhi

एमएससी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया? (Admission Process in MSC Course)

एमएससी के एड्मिशन को हम अलग तरीके से देख सकते है जिसमे कुछ कॉलेजेस ग्रेजुएशन के आधार पर एड्मिशन देते है लेकिन कुछ पर आपको एमएससी से पहले एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा तभी आप MSC में एड्मिशन ले पाएंगे।

M.Sc के सब्जेक्ट

M.Sc के लिए आपको एक सब्जेक्ट सेलेक्ट करना होता है. जिसमे आप एमएससी कोर्स को कर सकते है लेकिन मुख्य कुछ सब्जेक्ट इस प्रकार है.

  • Physics
  • Electrical Science
  • Geography
  • Zoology
  • Psychology
  • Economics
  • Marketing
  • Mathematics
  • Environmental Science
  • Biology
  • Chemistry
  • Nursing
  • Botany
  • Computer Science
  • Biochemistry
  • IT
  • Accounting

एमएससी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया में एंट्रेंस एग्जाम कोनसे होते है

एमएससी कोर्स से पहले लिए जाने वाले कुछ एंट्रेंस एग्जाम कुछ इस प्रकार है.

  • IISER Entrance Exam
  • IGKV CET
  • OUAT Entrance Exam
  • IIT JAM
  • AIEEA
  • GSAT
  • JEST
  • CG PAT
  • MACER CET
  • TIFR Graduate School Admissions (GS), UPCATET

M.Sc के कोर्स के बाद जॉब्स के अवसर (Job Profile)

एमएससी कोर्स के बाद बहुत से जॉब अवसर प्राप्त हो जाते है जो कुछ इस प्रकार है.

  • रिसर्च असिस्टेंट की जॉब भी आप एमएससी करने के बाद प्राप्त कर सकते है.
  • MSC के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का अवसर भी होता है.
  • एमएससी के बाद आप प्राइवेट फर्म्स और फाइनेंसियल सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते है.
  • M.Sc कोर्स के बाद आपको उस विषय की मास्टर डिग्री प्राप्त हो जाती है तब आप यूनिवर्सिटी/कॉलेज में मास्टर की जॉब प्राप्त कर सकते है.

M.Sc के बाद वेतन (Salary After M.Sc) :-

एमएससी कोर्स के बाद जॉब की सैलरी तय नहीं होती आप जिस प्रकार की नौकरी करते है आपकी सैलरी उस पर निर्भर करती है.

3 लाख से 10 लाख तक की औसतन सैलरी आपको दी जाती है. जो जॉब के हिसाब से अलग अलग हो सकती है.

FAQ

MSC Full Form in Hindi?

MSC Full Form “Master of Science” होता है. आप Post Graduated कोर्स के लिए एमएससी कोर्स को कर सकते है.

एमएससी क्या है? (What is M.Sc in Hindi)?

एमएससी एक कोर्स होता जो पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए होता है. इस कोर्स को जब आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेते है उसके बाद आप उसमे मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए कर सकते है.

M.Sc कोर्स की समय-अवधि (Duration of MSC Course)?

M.Sc कोर्स की कुल अवधि 2 साल की होती है जिसमे 4 सेमेस्टर होते है. और M.Sc कोर्स के 2 सेमेस्टर प्रत्येक साल करवाए जाते है.

एमएससी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया? (Admission Process in MSC Course)?

एमएससी के एड्मिशन को हम अलग तरीके से देख सकते है जिसमे कुछ कॉलेजेस ग्रेजुएशन के आधार पर एड्मिशन देते है. लेकिन कुछ पर आपको एमएससी से पहले एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा तभी आप MSC में एड्मिशन ले पाएंगे।

आज आपने क्या सीखा

आज आपने MSC Full Form in Hindi के साथ साथ एमएससी के बारे में बहुत सी जानकारियां प्राप्त की है. अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक MSC फुल फॉर्म का पता चल गया होगा।

मुझे आशा है आपको हमारा आज का आर्टिकल एमएससी फुल फॉर्म अच्छा लगा होगा लेकिन यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए. और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी साझा करे.

इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment