PHD Full Form in Hindi | PHD कितने वर्ष का कोर्स होता है

आज हम इस आर्टिकल में PHD ka Full Form, PHD का अर्थ, PHD क्या है, PHD के लिए योग्यता, इस प्रकार के PHD से सम्बंधित बहुत से प्रश्नो के उतर हमने इस आर्टिकल में दिया है.

यदि आप PHD से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आये है तो आप एकदम सही जगह आये है. आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े और आपको PHD के बारे सभी जानकारियां प्राप्त होगी और आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

PHD Full Form in Hindi

PHD Full Form in Hindi “Doctor of Philosophy” होता है और इसे ही हमारी हिंदी भाषा में “डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी” ही कहा जाता है.

पीएचडी कोर्स को मुख्य रूप से 3-5 साल का समय लगता है. इसके बाद हमें पीएचडी का डिग्री मिल जाती है.

PHDDoctor of Philosophy

ऊपर की जानकारी के अनुसार PHD Ka Full Form “डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी” होता है और अंग्रेजी भाषा में “Doctor of Philosophy” से लिखा जाता है.

पीएचडी : डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी

With Due Respect Means

पीएचडी क्या है?

पीएचडी का कोर्स करने के बाद आप अपने नाम के आगे DO. लगा सकते है. इस कोर्स को किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट होने के लिए गहराई से पढ़के उस सब्जेक्ट का डॉक्टर बनना होता है. इस कोर्स को करने में कुल 3 से 5 साल का समय लगता है. उसके बाद आप उस सब्जेक्ट के डॉक्टर बन जाते है.

पीएचडी एक हाईएस्ट यूनिवर्सिटी डिग्री होती है जिसे आप किसी एक सब्जेक्ट में करके उस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट बन सकते है. और आप उस एक सब्जेक्ट से कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्य कर सकते है. और छात्रों को उस सब्जेक्ट में पढ़ा सकते है.

आपने बहुत से लोगो को देखा होगा जिन्होंने पीएचडी की होती है वो अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द का प्रयोग करते है. और आप भी पीएचडी करने के बाद अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द का प्रयोग कर सकते। यदि आप पीएचडी करना चाहते है तो आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए तभी आप पीएचडी कर सकते है.

कुछ बड़े-बड़े कॉलेजों व इंस्टिट्यूट में प्रोफ़ेसर पद के योग्य होने के लिए भी पीएचडी करना पड़ता है. आप जिस विषय में पीएचडी करते है आप उस सब्जेक्ट के ज्ञाता माने जाने लगते है. पीएचडी प्रत्येक सब्जेक्ट की डॉक्टर डिग्री होती है.

B. Com Full Form Hindi meBDS Full Form in Hindi

PHD कितने वर्ष का कोर्स होता है? (PHD Course Duration)

हमारे देश के अनुसार भारत में 3 से 5 साल का समय लगता है पीएचडी कोर्स को पूरा करने में लेकिन मैंने कुछ लोगो को देखा जिनको पीएचडी करने में 5 साल से अधिक समय भी लगा है.

पीएचडी कोर्स के समय को हम तय नहीं पता सकते क्योंकि ये अलग अलग देशो के साथ अलग अलग समय में पूरा होता है. कुछ जापान, यूके तथा फ्रांस इत्यादि देशो में पीएचडी कोर्स को 3 साल में पूरा करा दिया जाता है. और ये सब रिसर्च और गाइड पर निर्भर करता है की कितना समय लगेगा।

PHD कैसे करें

पीएचडी कोर्स एक कठिन कोर्स है क्योंकि इसमें आपको अपनी रुचि के हिसाब से एक सब्जेक्ट चुनना होता है और उस सब्जेक्ट को गहराई से खंगालकर उस सब्जेक्ट का डॉक्टर बनना होता है जो की बहुत कठिन होता है लेकिन इसमें आपसे कुछ योग्यताएं भी मांगी जाती है.

PHD कोर्स की फीस? (PHD Course Fee)

पीएचडी की फीस का बता पाना कठिन है क्योंकि ये आपके पढ़ने वाले कॉलेज इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है की वो क्या सुविधाए दे रहा है. इसकी औसतन फीस (20-40) हजार रूपये प्रतिवर्ष हो सकती है और आप इस फीस के तहत पीएचडी कर सकते है लेकिन कुछ ऐसे कॉलेज जो अधिक मशहूर है उनकी फीस भी अधिक हो सकती है.

पीएचडी की औसतन फीस: (20-40) हजार रूपये/प्रतिवर्ष

PHD के लिये मांगी जानें वाली योग्यता (Eligibility for PHD in Hindi)

यदि आप पीएचडी करना चाहते है तो आपसे कुछ योग्यताएं मांगी जाएगी जो कुछ इस प्रकार है.

  • पीएचडी करने से पहले आपका Graduation) तथा परास्नातक (Poat Graduation) पूरा होना चाहिए
  • परास्नातक (Poat Graduation) के मार्क्स कम से कम 60% होने चाहिए
  • लेकिन यदि आप आरक्षित वर्ग में आते है तो आप 55% अंक कम से कम चाहिए।
  • पीएचडी कोर्स के लिए उम्र सिमा 55 साल से कम होनी चाहिए मतलब आप 55 साल की उम्र से पहले पीएचडी कर सकते है.

ग्रेजुएशन में आपने जिन सब्जेक्ट में मास्टर किया हो आप उस सब्जेक्ट में पीएचडी कर सकते है.

TGT Full Form in Hindi

PHD की तैयारी कैसे करें

पीएचडी कोर्स आसान नहीं होता और उसकी तैयारी भी आसान नहीं आपको तैयारी करने के लिए पुरे मन से पढाई करनी पड़ेगी तैयारी को बेहतर किस प्रकार कर सकते है उसके बारे में जानते है.

  • आप पीएचडी करने से पहले अपने रूचि का  सब्जेक्ट निर्धारित करे और फिर उस सब्जेक्ट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करे.
  • आपके रूचि का सब्जेक्ट आपको  और भी आसान कर देगा जिससे आप अपने इंटरेस्ट से उस सब्जेक्ट के बारे में अच्छे से पढ़ पाएंगे।
  • अगर आप 11th तथा 12th में उस सब्जेक्ट को ले तो आपको पीएचडी में उस सब्जेक्ट से आसानी होगी।
  • जिस विषय में आप पीएचडी करना चाहते है उसमे स्नातक तथा परास्नातक की होनी चाहिए।
  • आपको लगातार अपने विषय को स्ट्रांग करते रहना है आप इसके लिए इंटरनेट से रिसर्च का सहारा ले सकते है.
  • आप उस सब्जेक्ट की तैयारी के लिए किसी अच्छे इंस्टिट्यूट को भी ज्वाइन कर सकते है.

आप 11th और आगे की सभी क्लास में उस सब्जेक्ट को जरूर ले जिससे आपके पास उस विषय के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आपको पीएचडी के वक्त सब्जेक्ट की चीजे आसानी से समझ आ सकती है. और आपके लिए पीएचडी बहुत आसान खेल बन जायेगा.

PHD का कोर्स किस विषय से करें

पीएचडी कोर्स का विषय चुनना बहुत बड़ा कदम है. इसे में आपको अपने मन से चुनने को कहूंगा क्योंकि यदि आप अपनी रूचि के हिसाब से सब्जेक्ट चुनेंगे तो आपको पढ़ने में बहुत ही आसानी होगी लेकिन यदि आप अपनी रूचि के विपरीत विषय को चुनते है तो आपको पीएचडी करने में तो दिक्कत आएगी ही लेकिन उसके साथ पीएचडी में आप उतना ज्ञान प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

हमारी सलाह है आपने अपना स्कूल और ग्रेजुएशन जिस सब्जेक्ट से की है और आप उसके बारे में अच्छे से जानते है आप उस सब्जेक्ट में पीएचडी कर सकते है.

पीएचडी कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज (Best college to do PHD course)

पीएचडी करने के लिए कुछ अच्छे कॉलेज इस प्रकार है.

  • University of Calcutta
  • Amity University Noida
  • Jawaharlal Nehru University (JNU), Delhi
  • Delhi University, Delhi
  • Banaras Hindu University
  • Jamia Millia Islamia University, New Delhi
  • Christ University Bangalore
  • University of Mumbai
  • Rajasthan University Jaipur

पीएचडी में प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट

PHD में एडमिशन के लिए मांगे जाने वाले डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित रूप में है.

  • आधार कार्ड
  • Intermediate Certificate
  • Graduation Certificate
  • Post Graduation Certificate

PHD कोर्स करने के फायदे? (Advantages of PHD Course)

पीएचडी कोर्स करने से होने वाले फायदे निम्नलिखित है.

  • पीएचडी कोर्स के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द का इस्तेमाल कर सकते है और आपका नाम और भी अच्छा लगेगा।
  • पीएचडी क्वालिफाइड व्यक्ति को नौकरी भी बहुत जल्दी प्राप्त हो जाती है.
  • आप PHD कोर्स के बाद जिस विषय में आपको ज्ञान हो उसके रिसर्च पर भी आप जॉब प्राप्त कर सकते है.
  • पीएचडी करने के बाद जब आप अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द का इस्तेमाल करते है तो आपको समाज में बहुत सम्मान मिलता है.

हमने यहां कुछ मुख्य फायदों को बताया है इसके आलावा भी PHD के बहुत से फायदे होते है.

FAQ

PHD Full Form in Hindi?

PHD Full Form in Hindi “Doctor of Philosophy” होता है और इसे ही हमारी हिंदी भाषा में “डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी” ही कहा जाता है.

PHD कितने वर्ष का कोर्स होता है?

पीएचडी कोर्स को पूरा करने में 3 से 5 साल का समय लगता है.

PHD कोर्स की फीस?

PHD की औसतन फीस (20-40) हजार रूपये प्रतिवर्ष हो सकती है

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में What is PHD in Hindi, PHD Full Form क्या है, PHD का अर्थ, इस प्रकार के बहुत से PHD से सम्बंधित जानकारियों को जाना है.

अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप हमें बता सकते है और अगर आपको हमारी जानकारी से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम पूछ सकते है.

आशा है आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी होगी अगर हाँ तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर करे तांकि और भी इसका फायदा उठा पाए.

ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे. और अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment